पौड़ी, जून 18 -- डेंगू से बचाव को लेकर डीएम ने नगर निकायों और स्वास्थ्य महकमे के अफसरों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को डेंगू की समीक्षा करते हुए डीएम ने अभी तक उठाएं गए कदमों की भी जानकारी ली। निकायों को निर्देश दिए गए कि नियमित फॉगिंग की जाए और लोगों को भी डेंगू से बचाव को लेकर जागरूक किया जाए। इसके साथ ही नगर निकाय अफसरो लोगों से घरों के बाहर पुराने बर्तनों, टायर, कूलर, गमलों आदि में पानी जमा हो उनको हटाने के लिए कहा जाए। यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो लोगों के खिलाफ चालानी कर्रवाई की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...