रुद्रपुर, सितम्बर 11 -- खटीमा। निदेशक होम्योपैथिक चिकित्सा सेवाएं उत्तराखंड, देहरादून एवं जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेश चंद्र जोशी के निर्देश पर वार्ड 11 राजीवनगर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में समुदाय आधारित आउटरीच शिविर एवं डेंगू जागरूकता अभियान के तहत निशुल्क होम्योपैथिक कैंप आयोजित किया गया। शिविर में डेंगू से बचाव के साथ ही सर्दी, खांसी, बुखार आदि बीमारियों की रोकथाम के लिए औषधि का वितरण किया गया। कुल 160 लोगों ने शिविर का लाभ उठाया। इस दौरान राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. भूपेंद्र प्रसाद, फार्मासिस्ट कंचन भारती, बहुद्देशीय कर्मी ललित तिवारी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुष्पा मेहता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...