मुंगेर, मई 17 -- तारापुर, निज संवाददाता। डेंगू दिवस के अवसर पर शुक्रवार को एएनएम प्रशिक्षण स्कूल की प्रशिक्षुओं ने प्रभारी प्राचार्या नाएमा खान के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली। रैली को एसडीएच तारापुर की प्रभारी उपाधीक्षक डॉ बिंदु कुमारी एवं अस्पताल प्रबंधक मनीष कुमार प्रणय ने रवाना किया। रैली में शामिल प्रशिक्षु एएनएम हाथों में तख्तियां लेकर चल रही थी, जिसपर लिखा था- पानी जमा नहीं होने दें, डेंगू को दूर भगाएं, स्वच्छता है बचाव का उपाय। रैली के बाद अस्पताल परिसर में प्रशिक्षुओं ने रोल प्ले के माध्यम से मरीजों, उनके परिजनों एवं आमजनों को डेंगू से बचाव के उपाय बताए। इसमें घर और आसपास सफाई रखने, जलजमाव नहीं होने देने, समय-समय पर ब्लीचिंग का छिड़काव करने, तथा डेंगू के लक्षण दिखने पर शीघ्र अस्पताल में इलाज कराने की जानकारी दी। इस मौके पर प्र...