टिहरी, जुलाई 29 -- बरसात के सीजन में डेंगू की बीमारी से निपटने के लिए डीएम नितिका खंडेलवाल ने स्वास्थ्य विभाग को जन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में डेंगू आइसोलेशन वार्ड भी बनाने के निर्देश दिए हैं। सीएमओ डॉ. श्याम विजय ने बताया कि डेंगू संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की जा रही है। जिलेभर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। खासतौर पर संवेदनशील क्षेत्रों में फॉगिंग की कार्रवाई भी की जाएगी। सीएमओ ने आम नागरिकों से अपील की है कि अपने घरों के आसपास पानी एकत्र न होने दें। कूलर, गमलों, टंकियों की नियमित सफाई करते रहें। बुखार, सिरदर्द, बदन दर्द अथवा त्वचा पर चकत्ते जैसे लक्षण होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर संपर्क करें। डीएम नि...