बिहारशरीफ, अगस्त 30 -- डेंगू से बचाव के लिए दवा का होगा छिड़काव डेंगू के रोगियों के इलाज के लिए 25 बेड के विशेष वार्ड शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। डेंगू से बचाव के लिए जिले में मालाथियोन दवा का छिड़काव कराया जाएगा। साथ ही डेंगू रोगियों के इलाज के लिए 25 बेड का स्पेशल वार्ड भी बनाया जाएगा। यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य की वीडियो कांफ्रेंसिंग में दी गयी। वीडियो कांफ्रेंसिंग में डीएम आरिफ अहसन, सीएस डा संजय कुमार एवं वेक्टर जनित पदाधिकारी श्याम सुंदर प्रसाद शामिल थे। बताया गया कि सितंबर और अक्टूबर में डेंगू रोग का फैलाव सर्वाधिक होता है। इसी को लेकर राज्य स्वास्थ्य महकमा ने डेंगू से निपटने की तैयारी का जायजा लिया। जिला के सभी सरकारी अस्पतालों मे डेंगू मरीजों की जांच के लिए पर्याप्त किट उपलब्ध है। दवा भी अस्पतालों में उपलब्ध है। डेंगू रोगियों...