अंबेडकर नगर, मई 17 -- देवरिया बाजार। राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहांगीरगंज में एक गोष्ठी का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया गया। गोष्ठी में सीएचसी प्रभारी डॉ उदय चंद यादव ने कहा कि डेंगू एक खतरनाक बीमारी है। इससे बचने के लिए जागरूकता सबसे बड़ी दवा है। इसीलिए गांव में लोगों को जागरूक करना होगा। इसके लिए साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना पड़ेगा। घर के अगल-बगल कहीं पर पानी इकट्ठा न होने पाए क्योंकि गंदे पानी से ही डेंगू के मच्छर पैदा होते हैं। इनके काटने से आदमी की मृत्यु भी हो सकती है। इस मौके पर फार्मासिस्ट मनोज चतुर्वेदी, अमित वर्मा, सिद्धनाथ तिवारी, सरिता, उमेश सिंह, उमा समेत तमाम स्वास्थ्य कर्मी व अन्य लोग रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...