छपरा, जुलाई 8 -- सिविल सर्जन ने हाल ही में सभी चिकित्सा पदाधिकारी को इसको लेकर कई आवश्यक निर्देश भी दिए छपरा, हमारे संवाददाता। जिले में डेंगू से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग ने मलेरिया माह की तर्ज पर जुलाई माह को डेंगू माह के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। इस दौरान शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू के लक्षण जांच की जाएगी। सर्वे में जो संदिग्ध मरीज पाए जाएंगे, उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग मानसून सीजन में होने वाली बीमारियों से लोगों को बचाने के लिए सक्रिय हो गया है। पहले जून माह में मलेरिया माह मनाया गया। अब जुलाई माह को एंटी डेंगू माह मनाने का फैसला लिया गया है। इस संबंध में वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अपर निदेशक सह राज्य क...