मोतिहारी, जून 30 -- मोतिहारी, नगर संवाददाता। जुलाई महीना आने को करीब है। इस महीने में डेंगू लार्वा अधिक पनपने का खतरा देखते हुए पूरा जुलाई महीना एंटी डेंगू के रूप में मनाया जाएगा। इस महीने में गांव से लेकर शहर तक जलजमाव स्थल को चिह्नित कर यहां कीटनाशक दवा का छिड़काव किया जाएगा। साथ ही गांव के चौपाल से लेकर शहर के गलियों तक डेंगू से बचाव के लिए पंपलेट के जरिए प्रचार प्रसार किया जाएगा। लोगों को डेंगू से बचाव की जानकारी दी जाएगी। पिछले वर्ष जिला में 196 डेंगू के मरीज मिले थे। इसमें सबसे अधिक मोतिहारी अरबन इलाका ही था। इसको लेकर विशेष सावधानी बरतने, मच्छर मारने के लिए फॉगिंग करने का भी निर्देश राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने दिया है। ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी जलजमाव वाले इलाके में करने का निर्देश दिया गया है। सार्वजनिक स्थान पर रखे गए पा...