कानपुर, नवम्बर 7 -- मौसम में बदलाव के बाद भी जिले में मलेरिया व डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। मेडिकल कालेज में गुरूवार को रसधान से आई एक नौ साल की बच्ची डेंगू से पीड़ित मिली। उसकी प्लेटलेट्स बीस हजार होने पर यहां कार्यरत एक जेआर ने रक्तदान किया। उससे कंपोंनेट यूनिट से निकाली गई प्लेट्टस से बच्ची का जान बचाई जा सकी। जिले में अब तक 279 मलेरिया पीड़ित व 37 मरीज डेंगू से पीड़ित मिल चुके हैं। मौसम बदलने के बाद भी डेंगू व मलेरिया का प्रकोप कहर बरपा रहा है। गुरूवार को सिकंदरा तहसील क्षेत्र के रसधान से 9 साल की बुखार पीड़ित इल्मा पुत्री अली हसन को मेडिकल कालेज लाया गया। यहां कराई गई जांच में वह डेंगू से पीड़ित पाई गई, लेकिन ब्लड कंपोंनेट यूनिट के उद्घाटन के बाद भी यहां प्लेटलेट्स उपलब्ध नहीं होने के कारण मेडिकल कालेज में कार्यरत डॉक्टरों...