आगरा, सितम्बर 12 -- बदलता मौसम लोगों की सेहत पर विपरीत प्रभाव डाल रहा है। एक किशोर में डेंगू की पुष्टि होने के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके अलावा शुक्रवार को शहर के श्रीगणेश कालेज में पढ़ाई के दौरान एक छात्र की तबीयत खराब हो गई। उसे माता-पिता बुलाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरी ओर वायरल बुखार, टाइफाइड, मलेरिया समेत रोगों के मरीजों की भीड़ ओपीडी में दिखी। ओपीडी में चिकित्सक को दिखाने के लिए 1584 पर्चे बनवाए गए। जिले में अधिकांश लोग वायरल बुखार, टाइफाइड, मलेरिया, सर्दी, जुकाम, खांसी व त्वचा रोग से परेशान हैं। बदलते मौसम के कारण के लोगों की सेहत खराब हो रही है। जिला अस्पताल की ओपीडी में गुरुवार को मरीजों ने 1584 पर्चे बनवाए। इसमें 138 बड़े व 128 छोटे बच्चों में वायरल बुखार की पुष्टि हुई है। जबकि 57 मरीज डायरिया से ...