सीतापुर, नवम्बर 10 -- खैराबाद, संवाददाता। डेंगू का डंक अब और भी घातक हो रहा है। आए दिन डेंगू संक्रमितों के मिलने के बीच अब डेंगू संक्रमित एक मासूम की मौत ने समूचे विभाग में हड़कंप मच गया है। इस साल डेंगू से होने वाली यह पहली मौत है। कस्बे के मोहल्ला मेवाती टोला निवासी शकील की सात वर्षीया पुत्री खदीजा शकील को बीते एक सप्ताह से तेज बुखार आ रहा था। उपचार के लिए उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस निजी अस्पताल के चिकित्सकों ने उसकी हालत को देखते हुए उसे वेंटीलेटर की सुविधा वाले अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दी। जिसके बाद परिजन उसे लेकर लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतका के परिजन ने बताया कि चिकित्सकों की सलाह पर उन्होंने डेंगू का टेस्ट भी कराया जिसकी‌ रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि ...