गोपालगंज, सितम्बर 15 -- मांझागढ़ । एक संवाददाता डेंगू के संक्रमण से मांझा पुरानी बाजार की महिला की इलाज की दौरान गोरखपुर अस्पताल में मौत हो गई। इस घटना के बाद स्वजनों में चित्कार मच गया। जानकारी के अनुसार पुरानी बाजार के कुबेर प्रसाद की पत्नी प्रेमा देवी 50 वर्षीय पिछले एक सप्ताह से डेंगू के चपेट में आने से पीड़ित थी। जिसका इलाज गोरखपुर में चल रहा था। महिला की तबियत ज्यादा बिगड़ने पर चिकित्सकों ने उसे वेंटिलेटर पर रख इलाज में जुट गए। रविवार की देर शाम महिला मौत इलाज के दौरान हो गई।इस घटना के बाद स्वजनो में चित्कार मच गया। डेंगू के संक्रमण से मांझा बाजार ग्रसित डेंगू के संक्रमण से मांझा बाजार ग्रसित है। पिछड़े 15 दिनों में मांझा बाजार के लगभग 60 से 70 लोग डेंगू से पीड़ित हैं। जिसका इलाज गोरखपुर मेडिकल कॉलेज व अन्य अस्पतालों में चल रहा है। जि...