चम्पावत, मई 5 -- चम्पावत। चम्पावत स्वास्थ्य विभाग डेंगू से निपटने के लिए अलर्ट मोड पर है। विभाग ने जिले के पांच अस्पतालों में 26 आइसोलेशन वार्ड बनाए हैं। जिले के चारों ब्लॉक में एक-एक रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) का गठन किया गया है। डेंगू से निपटने को स्वास्थ्य विभाग सर्तक हो गया है। मैदानी क्षेत्र के अलावा पहाड़ में भी डेंगू का खतरा बना हुआ है। इससे निपटने के लिए जिले में कुल छह आइसोलेशन वार्ड बनाए हैं। इनमें जिला अस्पताल चम्पावत, उप जिला अस्पताल लोहाघाट व टनकपुर में छह-छह और पाटी व बाराकोट अस्पताल में चार-चार आइसोलेशन वार्ड शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...