जहानाबाद, अगस्त 25 -- सदर अस्पताल में दस और सीएचसी में तैयार किए गए हैं चार बेड का डेंगू वार्ड अबतक जिले में मिले हैं डेंगू के तीन मरीज, प्रशासन सर्तक अरवल, निज संवाददाता। डेंगू से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दिया है। मलेरिया विभाग के द्वारा डेंगू से बचाव के लिए सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को वीडियो कांफ्रेंस से बैठकर सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है। साथ ही सदर अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डेंगू की जांच किट व दवाएं उपलब्ध करायी गयी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी रैपिड जांच की सुविधा उपलब्ध है। वहीं सदर अस्पताल में सीरम टेस्ट करने के लिए सभी किट उपलब्ध है। डेंगू से बचाव के लिए आशा, एएनएम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है ताकि डे...