गिरडीह, जून 26 -- बिरनी, प्रतिनिधि। प्रखंड के मंझिलाडीह पंचायत अंतर्गत भलुआ निवासी शिक्षक गिरधारी वर्मा की 21 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार उर्फ अक्षय कुमार वर्मा की बुधवार को मुंबई के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, वर्मा डेंगू बीमारी से ग्रस्त था। जिसे इलाज के लिए मंगलवार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था परन्तु स्थिति बिगड़ती गई और अस्पताल में ही उसने दम तोड़ दिया। समाजसेवी अशोक कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि अक्षय के पिता पारा शिक्षक हैं। दो भाइयों में सबसे बड़ा अक्षय था। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के वजह से 12वीं करने के बाद वह मुंबई चला गया। वहां कम्पनी में काम करता था और बीए की पढ़ाई भी कर रहा था। दो दिन पहले ही उसकी तबीयत खराब हुई थी और अचानक से मौत होने की खबर से पूरे गांव में मातम है। पोस्ट...