कुशीनगर, सितम्बर 3 -- बोदरवार, हिन्दुस्तान संवाद। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गंभीरपुर निवासी एवं इंजीनियर सूरज शाही की दिल्ली में डेंगू बीमारी की चपेट में आने से मौत हो गयी। उनके मौत की जानकारी होते ही गांव में मातम पसर गया। गंभीरपुर निवासी एवं पूर्व में कुंज बिहारी शिशु सदन के प्रबंधक रहे स्व. डिप्टी कुंवर शाही के इकलौते पुत्र सूरज कुमार उम्र लगभग (40 वर्ष) टाटा कंपनी में इंजीनियर के पद पर दिल्ली में तैनात थे। अचानक तबीयत बिगड़ने पर सूरज हॉस्पिटल गये तो वहां काफी जांच पड़ताल के बाद पता चला कि वे डेंगू से ग्रसित हो गए हैं। इसके पश्चात डाक्टरों ने 27 अगस्त को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया। धीरे धीरे हालत में सुधार दिखाई देने लगा था कि अचानक सोमवार की सुबह सूरज की स्थिति गंभीर हो गई और लगभग 11 बजे उनकी मौत हो गयी। इंजीनियर अपने पीछे पत्नी, दो म...