नोएडा, सितम्बर 5 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में बारिश और बाढ़ के कारण डेंगू सहित अन्य बीमारियों के संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। जिले में गुरुवार तक डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 153 हो गई थी और शुक्रवार को जिला मलेरिया विभाग ने रिपोर्ट जारी नहीं की है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है। जिला मलेरिया अधिकारी श्रुति कीर्ति वर्मा ने कहा कि बरसाती पानी की वजह से मलेरिया और डेंगू बढ़ने का खतरा है, जिसको देखते हुए विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। डेंगू पीड़ित मरीजों के घरों और आसपास के एंटी लार्वा दवाओं का छिड़काव कराया जा रहा है। कूलर, गमलों, बर्तनों या कहीं भी रुके हुए पानी को नियमित रूप से खाली करके साफ करें, क्योंकि डेंगू का मच्छर रुके हुए पानी में पनपता है। डेंगू से बचने के लिए जलजमाव वाली जगहों पर मिट्टी का तेल ...