रायबरेली, नवम्बर 19 -- जिला अस्पताल की पैथोलॉजी लैब की जांच रिपोर्ट में डेंगू के पांच मरीज मिले हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद बुखार के मरीजों में डेंगू की पुष्टि होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें मरीजों के घर पहुंचकर परिवार के सदस्यों की सेहत जांच करने के साथ ही ब्लड के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है। जिले में अब तक डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 60 हो गई है। इसमें शहर के गोराबाजार के रहने वाले विजय (25) और जगतपुर ब्लॉक क्षेत्र के टिकरिया धुलरई गांव के आशुतोष (23), शहर के पुलिस लाइन निवासी उदित (30) व इंदिरा नगर के तानिया मिश्रा (22) के साथ ऊंचाहार क्षेत्र की रहने वाली शिखा (22) की जांच रिपोर्ट में डेंगू संक्रमित मिले। हालांकि कई मरीजों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। जिला अस्पताल की पैथोलॉजी से रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम...