फरीदाबाद, जुलाई 11 -- पलवल। बरसात के मौसम में डेंगू और मलेरिया जैसी मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आमजन को इन बीमारियों से बचाव के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि आमजन सप्ताह में प्रत्येक रविवार को ड्राई डे के रूप में मनाएं और अपने घरों में रखे कूलर, फ्रिज, पानी की टंकियों आदि की अच्छी तरह सफाई करें। मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों से बचने के लिए सजग और सतर्क रहना बहुत जरूरी है।" उपायुक्त ने बताया कि जिला अस्पताल में डेंगू और मलेरिया की निशुल्क जांच सुविधा उपलब्ध है। कोई भी बुखार से पीड़ित व्यक्ति वहां जाकर जांच करवा सकता है। आमजन के लिए हेल्पलाइन नंबर 01275-240022 भी जारी किया गया है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि वे ग...