चक्रधरपुर, नवम्बर 29 -- राउरकेला, संवाददाता। राउरकेला इस्पात संयंत्र के नगर अभियांत्रिकी विभाग के जन स्वास्थ्य इकाई द्वारा वर्षा ऋतु के बाद शहर में डेंगू और अन्य मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के उद्देश्य से व्यापक थर्मल फॉगिंग अभियान का शुभारंभ किया गया। सेक्टर-5 स्थित जन स्वास्थ्य विभाग परिसर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता महाप्रबंधक (नगर अभियांत्रिकी) हर प्रसाद पटनायक ने की और फॉगिंग वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी (नगर इंजीनियरिंग- जन स्वास्थ्य) डा. दीपा लवंगारे सहित जन स्वस्थ विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। चारों वाहन प्रतिदिन निर्धारित समय-सारणी के अनुसार इस्पात शहर के विभिन्न सेक्टरों में जाकर अलग-अलग ब्लॉकों को कवर करेंगे। इन वाहनों में से एक वाहन संबंधित क्षेत्र की झुग्गी बस्ति...