कन्नौज, सितम्बर 20 -- कन्नौज, संवाददाता। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत स्वच्छता कार्यक्रम प्रतिदिन संचालित किए जाएं। नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाए। झाड़ियों की सफाई व फॉगिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारियों को रोका जा सके। यह निर्देश जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में समीक्षा करते हुए दिए। आगामी 05 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण, दस्तक अभियान, यूविन पोर्टल एवं आयुष्मान कार्ड से संबंधित तैयारियों पर सवाल जवाब किए । बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि पंचायती राज विभाग के पास 56 फॉगिंग मशीनें हैं, जिन्हें पूरी तरह क्रियाशील रखा जाए। डेंगू प्रभावित ग्राम पंचायतों को प्राथमि...