गिरडीह, जुलाई 24 -- गावां, प्रतिनिधि। सीएचसी गावां में बुधवार को डेंगू रोधी माह के अवसर पर एडवोकेसी की गई। मौके पर सभी एमपीडब्ल्यू, एएनएम, सहिया व बीटीटी आदि को निर्देश दिया गया कि सभी लोग अपने अपने क्षेत्र में डेंगू रोकथाम के लिए जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। इस क्रम में कहीं भी बुखार रोगी या बाहर से या अन्य राज्यों से आये बुखार पीड़ित व्यक्ति को तुरंत सीएचसी खून जांच के लिए भेजेंगे। बताया गया कि डेंगू रोग संक्रमित एडीज नाम के मच्छरों के काटने से फैलता है। जो मुख्यतः दिन में खून सूचता है व जमे हुए साफ पानी जैसे फूलदान, कूलर, गमला, नारियल का खुचा, बेकार पड़े प्लास्टिक ग्लास आदि में पनपता है। फलतः इन चीजों से सावधान रहना है। सप्ताह में एक दिन ड्राई डे मनाने की सलाह दी गई। वहीं मच्छरदानी के अंदर सोने की सलाह दी गई। एक अन्य कार्यक्रम में...