पाकुड़, जुलाई 2 -- पाकुड़। प्रतिनिधि उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय में डेंगू व चिकनगुनिया की रोकथाम, नियंत्रण एवं बचाव के लिए जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने लार्वीसाइडल दवा का छिड़काव, जल जमाव को समाप्त करने, अस्पतालों में डेंगू-चिकनगुनिया के ईलाज की विशेष व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। शहरी क्षेत्र के भीड़-भाड़ वाले जगहों में लार्वीसाइडल दवा का छिड़काव करना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने कहा कि डेंगू और चिकनगुनिया से निपटने के लिए सदर अस्पताल में चार बेड सुरक्षित रखें। सभी बेड को मच्छरदानी युक्त रखने का निर्देश दिया गया है। मरीजों के उपचार के लिए पर्याप्त मात्रा में दवा की व्यवस्था सभी अस्पतालों में हमेशा उपलब्ध रखें। डेंगू के मरीज की पुष्टि होने पर मरीज के निवास स्थान के 500 मीटर के रेडिय...