हाजीपुर, सितम्बर 4 -- हाजीपुर । एक प्रतिनिधि सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में बुधवार को डेंगू व चिकनगुनिया समेत अन्य वेक्टर जनित रोग की रोकथाम के लिए सभी सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी (सीएचओ) को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान बताया कि बरसात के दिनों में डेंगू, चिकनगुनिया समेत अन्य वेक्टर जनित रोगों का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए सभी वेक्टर जनित रोगों के रोकथाम के लिए जागरूकता जरूरी है। अध्यक्षता करते हुए जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. गुड़िया कुमारी ने प्रशिक्षण के दौरान सभी सीएचओ एवं एएनएम को डेंगू-चिकनगुनिया समेत अन्य वेक्टर जनित रोग की पहचान, डेंगू के गंभीर मरीजों की पहचान कर बेहतर उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सीएचओ को खासकर डेंगू की पहचान के लिए बुखार से पीड़ित मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण का विश...