लखीसराय, सितम्बर 16 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। डेंगू एवं चिकनगुनिया बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जिला भर में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। प्रभारी सीएस डॉ. उमेश प्रसाद ने बताया कि सभी सीएचसी और पीएचसी के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर जागरूकता अभियान को सफल बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों को हैंड बिल/पम्पलेट उपलब्ध कराया गया ताकि लोगों को इसके लिए जागरूक किया जा सके। वेक्टर डिजीज कंट्रोल ऑफिसर शालिनी कुमारी ने बताया कि डेंगू और चिकनगुनिया किसी न किसी मच्छर के काटने से होता है। इस मौसम में डेंगू और चिकनगुनिया का संक्रमण काल भी शुरू हो जाता है। इसके लिए डेंगू एवं चिकनगुनिया बीमारी पर नियंत्रण के लिए गतिविधियों में और गतिशीलता लान...