छपरा, अगस्त 20 -- पर्याप्त मात्रा में दवा की व्यवस्था सभी अस्पतालों में छपरा, हमारे संवाददाता। डेंगू व चिकनगुनिया के इलाज के लिए सभी चिकित्सा पदाधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सदर अस्पताल में किया गया। कार्यक्रम में सभी प्रखंडो के एक-एक एमबीबीएस चिकित्सक और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा पदाधिकारियों को डेंगू व चिकनगुनिया के क्लीनिकल मैनेजमेंट से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण की शुरुआत सिविल सर्जन डॉ सगार दुलाल सिन्हा ने की। इस दौरान उपस्थित चिकित्सकों को डेंगू के मरीज को प्रारंभिक अवस्था में ही चिन्हित कर समुचित इलाज के गुर बताये, ताकि चिकित्सक ससमय सही उपचार प्रारंभ कर सके और जटिलताओं को रोका जा सके। निदान के साथ ही रोगियों को प्रतिवेदित करने और व्यापक निरोधात्मक कार्रवाई ...