मुंगेर, अगस्त 15 -- मुंगेर, निज संवाददाता । डेंगू व चिकनगुनिया के क्लिनिकल मैनेजमेंट पर चिकित्सा पदाधिकारियों और प्राइवेट डाक्टरों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला गुरूवार को प्री फैब्रिकेटेड अस्पताल में हुआ। सिविल सर्जन सह जिला वैक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डा. राम प्रवेश प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में सभी प्रखंड के चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्राइवेट क्लिनिक और नर्सिंग होम के चिकित्सक शामिल हुए। प्रशिक्षण में डेंगू एवं चिकनगुनिया की पहचान व उपचार के बारे में विस्तार से बताया गया। प्राइवेट डाक्टरों को सिविल सर्जन ने निर्देश दिया कि नर्सिंग होम में अगर कोई मरीज किट से जांच में डेंगू पॉजिटिव पाया जाता है तो मरीज का सैंपल या मरीज को सदर अस्पताल भजिवाएं। जहां उसका एलाइजा जांच कर डेंगू की पुष्टि की जाएगी। एलाइजा जांच में डेंगू ...