प्रयागराज, अक्टूबर 9 -- जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। गुरुवार को जिले में डेंगू के तीन नए मरीज मिले, जो सोबतियाबाग, छोटा बघाड़ा और कोरांव के निवासी हैं। इससे पहले बुधवार को भी डेंगू के चार नए मामले सामने आए थे। इन नए मामलों के साथ ही इस सीजन में डेंगू के मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 50 हो गई है। आंकड़ों के अनुसार, सितंबर में डेंगू के आठ मरीज मिले थे, लेकिन अक्टूबर में अब तक कुल 17 मरीज मिल चुके हैं, जो संक्रमण के तेज फैलाव की ओर इशारा करता है। फिलहाल, छह मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अपने आस-पास पानी जमा न होने दें और मच्छरों से बचाव के लिए जरूरी उपाय करें, क्योंकि मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने से स्थिति ग...