देहरादून, अप्रैल 18 -- कहा, सभी सम्बन्धित विभागों से समन्वय बनाकर संभावित क्षेत्रों पर रखें फोकस निजी अस्पतलों को आईडीएसपी पोर्टल पर दर्ज करने होंगे डेंगू के आंकड़े देहरादून, मुख्य संवाददाता। डेंगू रोकथाम को विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने अफसरों को माइक्रो प्लान तैयार कर काम करने के निर्देश दिए। कहा कि सम्बन्धित विभागों के साथ समन्वय बना कर काम किया जाए। प्रदेश के सभी निजी अस्पतालों डेंगू मरीजों के आंकड़े आईडीएसपी पोर्टल पर दर्ज कराएं। इसकी मॉनिटिरिंग संबंधित जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारी करें। स्वास्थ्य महानिदेशालय में डेंगू एवं चिकिनगुनिया की रोकथाम को हुई समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि डेंगू के लिहाज से संवेदनशील पांच जिलों देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल के म...