सहारनपुर, अगस्त 30 -- जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशानुसार जनपद में डेंगू और अन्य संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए व्यापक कार्ययोजना बनाई गई है। पिछले वर्षों के डेंगू मामलों के आधार पर 128 हॉट-स्पॉट चिन्हित किए गए हैं, जहाँ नियमित फॉगिंग, एंटी-लार्वा छिड़काव और सोर्स-रिडक्शन कार्यवाही की जा रही है। जिला चिकित्सालय में 20 बेड तथा समस्त सीएचसी व पीएचसी में 5-5 बेड का वार्ड डेंगू रोगियों के लिए आरक्षित किया गया है। पुष्ट मरीज मिलने पर 24-48 घंटे के भीतर उनके आस-पास के घरों में इंडोर स्पेस स्प्रे कराया जाता है। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में गम्बूसिया मछली भी छोड़ी जा रही है। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को रोज़ाना रिपोर्ट देने, मच्छर जनक परिस्थितियों का निवारण करने और लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डेंगू का मुख्य स्रोत...