लखनऊ, अगस्त 7 -- बरसात के मौसम में डेंगू, मलेरिया और अन्य संचारी रोगों की आशंका को देखते हुए लखनऊ नगर निगम सतर्क हो गया है। नगर आयुक्त गौरव कुमार के निर्देश पर शहरभर में फॉगिंग और एंटी लार्वा छिड़काव का अभियान तेज़ कर दिया गया है। जलभराव वाले इलाकों में विशेष निगरानी की जा रही है। जहां मैन्युअल छिड़काव संभव नहीं है, वहां ड्रोन की मदद से दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है। गुरुवार को बटलर पैलेस झील और मोतीझील पर ड्रोन से दवा छिड़की गई। नगर निगम के सभी जोनों में ड्रोन तकनीक अपनाने के निर्देश दिए गए हैं, खासतौर पर झीलों, बड़े भूखंडों और निर्माणाधीन क्षेत्रों में। साथ ही, पब्लिक एड्रेस सिस्टम और कूड़ा गाड़ियों के जरिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। नगर निगम ने जनता से अपील की है कि घरों में पानी जमा न होने दें और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें...