पटना, जुलाई 22 -- पटना नगर निगम क्षेत्र में डेंगू-मलेरिया पर 22 चिकित्सकों की टीम लगाम लगाएगी। पहले से 13 चिकित्सक इस कार्य में लगे थे। इसमें अब 9 अतिरिक्त चिकित्सक शामिल हो गए हैं। एंटी लार्वा का छिड़काव बेहतर तरीके से सुनिश्चित हो इसके लिए चिकित्सकों को लगाया गया है। दूसरे चरण में सरकारी अस्पतालों, कार्यालयों, स्कूलों और सार्वजनिक भवनों में एंटी लार्वा का छिड़काव किया जायेगा। मानसून के दौरान शहरी क्षेत्र में डेंगू और मलेरिया जैसी मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर निगम द्वारा विशेष अभियान शुरू किया गया है। इस बाबत अस्पतालों, सरकारी भवनों और अन्य संवेदनशील स्थलों पर विशेष टीमें भी तैनात की गई हैं। पहले चरण में सभी आवासीय क्षेत्रों में घर-घर जाकर एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है। इस कार्य में 375 विशेष टीम लगाई गई है। नगर निगम आयु...