बहराइच, अगस्त 25 -- बहराइच, संवाददाता। जिले में वायरल बुखार का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। मेडिकल कॉलेज में तो मरीजों की भीड़ उमड़ ही रही है, वहीं घर-घर लोग बुखार से पीड़ित हो रहे हैं। इस माह अब तक संदिग्ध डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड 1600 मरीजों की जांच कराई गई। जिसमें 25 मरीज डेंगू व मलेरिया पॉजिटिव पाए गए हैं। मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग में 24 घंटे में 40 मरीज भर्ती कराए गए। इनमें 22 मरीजों की छुट्टी हो गई। उधर चिकित्सक सावधानी बरतने सलाह दे रहे हैं। पिछले दिनों मौसम में हुए उलटफेर के बाद वायरल बुखार ने पूरे जिले में पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। अगस्त माह करीब खत्म होने को है, तो बीमारियों का ग्राफ बढ़ने लगा है। वर्तमान में स्थिति यह है कि घर-घर लोग वायरल बुखार से पीड़ित हो रहे हैं। सरकारी के साथ निजी अस्पतालों में ओपीडी दोगुनी से अधिक भीड़...