अलीगढ़, सितम्बर 5 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग की टेस्टिंग रिपोर्ट ने चौंकाने वाले आंकड़े सामने रखे हैं। इससे साफ है कि जिले में मलेरिया के मामलों में लगातार कमी आई है, लेकिन डेंगू का खतरा लगातार बढ़ रहा है। अब चिकगुनिया ने भी दस्तक दे दी है। अब तक पांच मामले दर्ज किए गए हैं। साल 2020 में जहां मलेरिया के 156 मामले दर्ज हुए थे, वहीं 2025 में अब तक केवल 12 मामले सामने आए हैं। वहीं दूसरी ओर डेंगू का ग्राफ चिंता बढ़ाने वाला है। साल 2020 में जहां कुल 997 मामले दर्ज हुए थे, वहीं 2023 में यह संख्या बढ़कर 923 तक पहुंच गई। 2024 में डेंगू के 318 मरीज सामने आए। जबकि, 2025 में अगस्त तक 14 नए मरीज मिले हैं। रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि शहरी क्षेत्रों में डेंगू ज्यादा सक्रिय है, जबकि मलेरिया अब भी ग्रामीण इलाकों में पकड़ बनाए हुए ह...