बुलंदशहर, नवम्बर 6 -- मौसम में बदलाव के साथ ही मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। खांसी-जुकाम के साथ ही बुखार के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। जिला अस्पताल में रोजाना 40 प्रतिशत मरीज मौसम की बीमारियों के पहुंच रहे हैं। गुरुवार को सुबह आठ बजे से दो बजे तक भीड़ उमड़ी रही। मौसम बदलने से लोगों की सेहत बिगड़ रही है। बुखार के साथ गले में खराश, खांसी-जुकाम आदि बीमारियों की चपेट में लोग आ रहे हैं। गुरुवार को जिला अस्पताल में सुबह से पर्चा काउंटर से लेकर डॉक्टरों के कक्ष तक भीड़ रही। दिन बढ़ने के साथ ही लोगों की लाइन बढ़ती गई। इसमें सबसे ज्यादा मौसम की बीमारियों के मरीज रहे। वरिष्ठ चिकित्साधिारी डॉ. पंकज उपाध्याय ने बताया कि मौसम बदल रहा है। ऐसे में लापरवाही आपको बीमार कर सकती है। इसलिए सावधानी बरतने की जरूरत है। पूरी बाजू के कपड़े पहनें...