अलीगढ़, जून 23 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। केंद्र सरकार ने डेंगू, चिकुनगुनिया और मलेरिया के प्रबंधन और इलाज के लिए नया प्रोटोकॉल जारी किया है। इसे प्रभावी रूप से लागू करने के लिए रविवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। मैरिस रोड स्थित होटल में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सरकारी व निजी अस्पतालों के फिजीशियन, विशेषज्ञ डॉक्टर और इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर्स ने भाग लिया। प्रशिक्षण में मेरठ मेडिकल यूनिवर्सिटी की मास्टर ट्रेनर डॉ. अनुपमा वर्मा ने नई गाइडलाइन पर विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कहा कि इन बीमारियों के सफल प्रबंधन के लिए सरकारी और निजी चिकित्सकों का समन्वय जरूरी है। उन्होंने संयुक्त प्रयासों को बीमारी नियंत्रण की कुंजी बताया। सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी ने बताया कि नए प्रोटोकॉ...