पटना, जून 12 -- स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में मच्छर से होने रोगों से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। इसको लेकर अस्पतालों में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की निरंतर समीक्षा की जा रही है। यह सुनिश्चित किया गया है कि डेंगू, चिकनगुनिया एवं मलेरिया जैसे रोगों की ससमय पहचान एवं संपूर्ण उपचार हो। मंत्री ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह में मनाए जाने वाले मलेरिया दिवस से ही स्वास्थ्य विभाग इस संक्रमण के खिलाफ जागरूकता मुहिम शुरू कर चुका है। इसके तहत ही पूरे जून माह को एंटी मलेरिया माह के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान पूरे राज्य में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। भारी जोखिम वाले क्षेत्रों में सक्रिया मामले की पहचान तथा मलेरिया रोकथाम की गतिविधियों ...