बुलंदशहर, नवम्बर 24 -- मौसम में बदलाव के साथ ही मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। खांसी-जुकाम के साथ बुखार के मरीज बढ रहे हैं। अब सोमवार को सुबह से जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ उमड़ी रही। दोपहर दो बजे तक 1500 से अधिक मरीज पहुंचे। इसमें सबसे ज्यादा बुखार के पहुंचे। डॉक्टरों ने इलाज के साथ सावधानी बरतने की सलाह दी है। बुखार का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। सोमवार को अस्पताल में सुबह आठ बजे से भीड़ उमड़ी रही। दिन बढ़ने के साथ ही मरीजों की संख्या बढ़ती गई। बुखार समेत खांसी-जुकाम और एलर्जी के सबसे अधिक मरीज पहुंचे। पर्चा काउंटर से लेकर डॉक्टरों के कक्ष तक भीड़ उमड़ी रही। भीड़ के चलते मरीज अपने नंबर का इंतजार करते हुए नजर आए। सीएमएस डॉ. प्रदीप राणा ने बताया कि मौसम में हो रहे बदलाव के चलते लोग सर्दी की चपेट में आ रहे हैं। खांसी-जुकाम के साथ बुखा...