बुलंदशहर, अक्टूबर 11 -- मौसम में बदलाव के चलते लोगों की सेहत पर प्रभाव पड़ रहा है। बुखार समेत डेंगू-मलेरिया के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। निजी और सरकारी अस्पतालों में लंबी लाइन देखने को मिल रही है। झोलाछाप की दुकानों पर भी भीड़ देखने को मिल रही है। घर-घर में लोग बुखार से पीड़ित हैं। अब शनिवार को जिला अस्पताल में मरीजों की लाइन लगी रही। ओपीडी खुलने से पहले मरीज पहुंचे। डॉक्टरों के कक्षर के बाहर अपने नंबर का इंतजार करते नजर आए। इस दौरान 1400 से अधिक मरीज इलाज कराने को पहुंचे। इनमें सबसे ज्यादा बुखार के मरीज रहे। बारिश के बाद मच्छरों की तादात बढ़ने और अचानक मौसम बदलने से लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। बुखार, खांसी-जुकाम, टाइफाइड, मलेरिया समेत अन्य मौासम की बीमारियों लोग को घेर रही हैं। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक बुखार से ग्रस...