संवाददाता, सितम्बर 30 -- उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को एक डेंगू मरीज की मौत के बाद हंगामा हो गया। मरीज के परिवारीजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। आरोप है कि मरीज की मौत पर परिजन आक्रोशित हो उठे और तीन डॉक्टरों को बुरी तरह पीट डाला। मामले में डॉक्टरों ने कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मेडिकल कॉलेज से मिली जानकारी के मुताबिक जमालपुर निवासी अली हसन डेंगू ग्रस्त था। जिसकी हालत बिगड़ने पर दो दिन पहले मेडिकल में भर्ती कराया गया था। तबीयत बिगड़ने पर उसे आईसीयू में शिफ्ट किया गया। मंगलवार सुबह चार बजे आईसीयू से वार्ड में शिफ्ट करने के बाद मरीज की हालत बिगड़ गई। उपचार के दौरान मरीज की मौत हो गई। यह भी पढ़ें- दिवाली से पहले यूपी के लाखों श्रमिकों क...