मुजफ्फरपुर, जुलाई 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता मुजफ्फरपुर सहित सूबे के सभी सरकारी अस्पतालों मे डेंगू मरीजों के लिए अलग से रजिस्ट्रेशन काउंटर बनाये जाएंगे। इसका निर्देश स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख ने जारी किया है। डेंगू के साथ मलेरिया के मरीजों का रजिस्ट्रेशन भी उसी अतिरिक्त काउंटर किया जाएगा। डेंगू के मरीजों के इलाज में देरी नहीं हो, इसके लिए अतिरिक्त काउंटर बनाने की पहल की जा रही है। निदेशक प्रमुख ने जिलों को भेजे पत्र में कहा है कि बारिश के दौरान मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियां बढ़ जाती हैं, इसे रोकने के लिए रणनीति बनानी जरूरी है। निदेशक प्रमुख का पत्र आने के बाद सीएस डॉ अजय कुमार ने मॉडल अस्पताल अधीक्षक समेत सभी पीएचसी प्रभारियों को इसपर कार्रवाई करने को कहा है। जिला मुख्यालय में बनेगा कॉल सेंटर: निदेशक प्रमुख ने सदर अस्पताल...