नई दिल्ली, अप्रैल 19 -- देहरादून में डेंगू के केस लगातार आ रहे हैं। शुक्रवार को भी तीन मरीजों की एलाइजा रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें एक हरिद्वार और एक सहारनपुर का मरीज भी शामिल है। 12 डेंगू पीड़ितों का इलाज अभी अस्पताल में चल रहा है। इनमें सबसे ज्यादा नौ मरीज महंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती हैं। सीएमओ डॉ.मनोज शर्मा ने बताया कि देहरादून के तीन अस्पतालों में चार मरीज भर्ती किए गए हैं। इनमें तीन की एलाइजा और एक के रैपिट टेस्ट में डेंगू की पुष्टि हुई है। अभी तक कुल 21 मरीज डेंगू से पीड़ित आ चुके हैं, इनमें 13 देहरादून के और आठ दूसरे जिलों और पड़ोसी राज्यों के मरीज हैं। नौ डेंगू से स्वस्थ्य हो चुके हैं। अब तक 768 लोगों की डेंगू जांच की जा चुकी है। डेंगू पीड़ित दो मरीजों की मौत भी हो चुकी है, हालांकि वह दूसरी बीमारी से भी पीड़ित थे और उनकी एलाइज...