उन्नाव, नवम्बर 10 -- उन्नाव। जिले की ध्वस्त स्वच्छता व्यवस्था के चलते मच्छरों की तादात तेजी से बढ़ी है। इनका डंक लोगों को बीमार कर रहा है। ऐसे में डेंगू के मामलों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। इसके चलते सरकारी व निजी ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स की मांग तीन गुना तक बढ़ गई है। रोजाना पांच से सात यूनिट की आपूर्ति के बावजूद मरीज प्लेटलेट्स के लिए परेशान हैं। शहर और आसपास के इलाकों में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले साल के मुकाबले इस बार डेंगू मरीजों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार, जिले में अबतक 129 मरीज डेंगू संक्रमित हो चुके हैं, जबकि पिछली बार पूरे साल में 136 मरीज दर्ज किए गए थे। विशेषज्ञों के मुताबिक इस साल डेंगू मरीजों में पहले की अपेक्षा तेजी से प्लेटलेट्स गिर रही हैं। ऐसे में मरीजों को प्लेटलेट्स चढ़ानी पड़ र...