हमीरपुर, नवम्बर 16 -- हमीरपुर। थाना ललपुरा के ग्राम उजनेड़ी निवासी डेंगू पीड़ित महिला की कानपुर के प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। ग्राम उजनेड़ी निवासी रमेशचंद्र शुक्ला की 55 वर्षीय पत्नी सुमन शुक्ला को बीते बुधवार को बुखार आया था। गुरुवार को परिजनों ने जिला अस्पताल में दिखाकर जांच कराई गई थी। जिसमें डॉक्टर ने वायरल बुखार बताकर दवा दी थी। परिजन सुमन को वापस गांव ले गए लेकिन आराम न मिलने पर शुक्रवार की शाम फिर से अस्पताल की इमरजेंसी में लेकर पहुंचे। वहां भी बैठे डॉक्टर ने रिपोर्ट व दवाएं देख सब ठीक बता वापस कर दिया। जिसके बाद रात में सुमन की हालत नाजुक होने पर परिजन उन्हे कानपुर ले गए। जहां उन्हे प्राइवेट अस्पताल में कराई गई जांचों में डेंगू की पुष्टि हुई व प्लेटलेट्स 25000 निकली। शरीर में खून की ...