प्रयागराज, नवम्बर 12 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय के जन्तुविज्ञान विभाग के शोधकर्ताओं ने डेंगू वायरस की रोगजनकता और मच्छर वाहक की गतिशीलता पर शोध की शुरुआत की है। परियोजना का मुख्य उद्देश्य डेंगू फैलाने वाले मच्छरों की प्रजातियों की पहचान और उनकी स्थानिक व कालिक वितरण का अध्ययन करना है। साथ ही वैज्ञानिक इन मच्छरों की आनुवंशिक विविधता और रोगजनकता का विश्लेषण करेंगे। इसके अलावा प्रयागराज के विभिन्न पारिस्थितिक क्षेत्रों में मच्छर प्रजनन और डेंगू प्रसार को प्रभावित करने वाले पर्यावरणीय और सामाजिक-आर्थिक कारकों का भी मूल्यांकन किया जाएगा। काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, उत्तर प्रदेश (सीएसटी-यूपी) लखनऊ से वित्तपोषित परियोजना का नेतृत्व प्रधान अन्वेषक डॉ. रामराज पी कर रहे हैं, जबकि डॉ. पुष्पांक वत्स सह-अन्वेषक के रूप में सहयोग कर रहे हैं। यह परिय...