मुजफ्फरपुर, सितम्बर 6 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता डेंगू प्रभावित घरों के 500 मीटर के दायरे के अलावा अस्पताल परिसरों में एंटी लार्वा का छिड़काव होगा। यह कार्य अनिवार्य रूप से होगा। मौसम में बदलाव के बीच मच्छर जनित बीमारियों पर नियंत्रण को लेकर शनिवार को सभी अंचल निरीक्षकों के साथ हुई बैठक में नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने विशेष अभियान चलाने को लेकर दिशा-निर्देश दिया। साथ ही एंटी लार्वा व फॉगिंग के मानीटरिंग की जिम्मेवारी अंचल निरीक्षकों को सौंपी। साथ ही फॉगिंग या एंटी-लार्वा छिड़काव की आवश्यकता होने पर निगम हेल्पलाइन 155304 पर संपर्क करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...