महाराजगंज, सितम्बर 20 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम । सदर ब्लाक के डेंगू प्रभावित गांव केवलापुर खुर्द में दूसरे दिन स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची। 100 लोगों का डेंगू जांच के लिए ब्लड सैम्पल लिया। टीम ने इस बीमारी से बचने जागरूक किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बागापार के एलटी राजकुमार के नेतृत्व में टीम केवलापुर खुर्द पहुंची। टीम घर-घर पहुंचकर बुखार से पीड़ितों को चिह्नित किया। करीब 100 लोगों का ब्लड सैम्पल लिया। बुखार पीड़ितों में दवा वितरण किया। डिप्टी सीएमओ डॉ. केपी सिंह ने बताया कि जिला पंचायत राज विभाग में गांव में एंटी लार्वा का छिड़काव के साथ ही फागिंग कराया गया। डेंगू पीड़ितों को स्वस्थ होने तक निरोधात्मक कार्य जा रहेगा। इसकी मॉनिटरिंग हर रोज की जा रही है। केवलापुर खुर्द गांव में एक परिवार के चार सदस्यों में डेंगू की पुष्टि के बाद स...