मुंगेर, नवम्बर 2 -- मुंगेर, निज संवाददाता। शहर में डेंगू का संक्रमण समाप्त नहीं हो रहा है। सदर अस्पताल में हुए 6 संभावित डेंगू मरीजों के एलाइजा जांच में 4 मरीजों का रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव मिला। हालांकि डेंगू पॉजिटिव मिले सभी मरीज का इलाज निजी नर्सिंग में चल रहा है। जिला वैक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डा. रमन कुमार ने बताया कि शनिवार को एलाइजा जांच में डेंगू के चार पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिसमें चौक बाजार निवासी 31 वर्षीय युवक, सुतुरखाना निवासी 18 और 23 वर्षीय युवक के अलावा बरियारपुर के कल्याणपुर निवासी 24 वर्षीय महिला शामिल है। इन सभी मरीजों सैंपल सदर अस्पताल में 29 अक्टूबर को कलेक्ट किया गया था। हालांकि मरीज की नाजुक स्थिति देख परिजन सभी को निजी नर्सिंग होम इलाज के लिए ले गए। डा.रमण ने बताया कि डेंगू पॉजिटिव मरीजों के घर की परिधि के 50...