बिजनौर, सितम्बर 12 -- डेंगू पॉजिटिव की मौजूदगी की खबर के चलते स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया। संबंधित गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्रामीणों परीक्षण करके दवाईयां वितरित की। सीएचसी अधीक्षक डा. सर्वेश निराला के मुताबिक विभागीय स्तर पर अफजलगढ़ से सटे गांव जोगीपुरा निवासी एक व्यक्ति के डेंगू पॉजिटिव होने सम्बन्धी जानकारी मिली थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया तथा गुरुवार को स्वास्थ्य कर्मियों की टीम को गांव भेजा गया। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा पूछताछ करने पर गांव में उक्त रोगी की गैर मौजूदगी की पुष्टि होने के बावजूद एहतियात के तौर पर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा करीब 25 से 30 लोगों का परीक्षण कर आवश्यक दवाईयां वितरित की गई। फिलहाल समूचे विकास खण्ड में किसी के...