बांका, दिसम्बर 14 -- चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणी वारने पंचायत के बाराकोला गांव में डेंगू पीड़िता 23 वर्षीय रीना देवी की देवघर में इलाज के दौरान हुई मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। जैसे ही इस हृदयविदारक घटना की सूचना गांव पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि रीना देवी, पति मुकेश यादव की पत्नी थीं, जो कुछ दिनों से डेंगू से पीड़ित थीं। हालत बिगड़ने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए देवघर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। असमय हुई इस मौत ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।मृतका अपने पीछे तीन छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ गई हैं। घटना के बाद पति मुकेश यादव, बच्चों के साथ-साथ मृतका की मां और पिता का रो-रो कर बुरा हाल है। घर में मातम पसरा हुआ है और हर आंख नम है। घटना की जानकारी ...